हनुमान चालीसा हनुमान जी को प्रसन्न करने का एक सबसे बेहतरीन सरल पाठ है। यह जितना सरल है। इसके फायदे भी उतने ही अनोखे हैं।
हैरान करने वाली बात यह है कि जो व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है।
उसके समस्त रोग व्याधि दूर होने लगती हैं। असंख्य लोगों ने ऐसे अनुभव भी जीवन में प्राप्त किए हैं।
इस बात को स्वयं हनुमान चालीसा भी अपने दोहे के अंदर स्पष्ट करती है
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
यानी हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी रोग नष्ट हो जाते हैं एवं सभी पीड़ाएं दूर हो जाती हैं। जो व्यक्ति जपत निरंतर हनुमत वीरा। यानी निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करता है।
भूत बाधा एवं प्रेत बाधा
हनुमान चालीसा पढ़ने से यह एक विशेष फायदा है कि यदि आपको किसी भी प्रकार का डर लगता है, रात को गलत सपने आते हैं, किसी प्रकार की प्रेत बाधा, भूत बाधा से पीड़ित हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना इसके लिए बेहतरीन असरदार उपाय है। हनुमान चालीसा की एक पंक्ति में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं-
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे।
फायदा 3. बुद्धि में कुशाग्रता
इस बात में कोई भी दोहराई नहीं है कि हनुमान चालीसा पाठ करने से बौद्धिक विकास यानी बुद्धि में तीव्रता एवं कुशलता आती है जिन लोगों की बुद्धि कमजोर होती है या जो कमजोर छात्र भी होते हैं।
उनके लिए भी हनुमान चालीसा अत्यंत प्रभावी एवं चमत्कारी है। हनुमान चालीसा की शुरुआत ही असंख्य अनंत ज्ञान राशि के गुण निधान भगवान हनुमान जी के स्वरूप से होती है
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।
फायदा 4. अभीष्ट की सिद्धि
हनुमान चालीसा के पाठ में एक विशेष चमत्कारी बात यह है कि यह आपकी मनोकामना को सिद्ध करने में किसी चमत्कार से कम नहीं है।
हनुमान चालीसा में एक जगह पर लिखा है “और मनोरथ जो कोई लावे, सोई अमित जीवन फल पावे।
इसका अर्थ यही है कि जो भी व्यक्ति जिस भी मनोकामना से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। वह शीघ्र ही अनंत मनोरथ की सिद्धि फल पाता है।
फायदा 5. अष्ट सिद्धि नव निधि
हनुमान चालीसा से अष्ट सिद्धियों की भी प्राप्ति हो जाती है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं है। यहां तक कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से नौ निधियों की भी प्राप्ति हो सकती है लेकिन यह इतना आसान नहीं है।
परंतु सामान्य रूप से हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी प्रकार की समृद्धि यानी आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।
अष्ट सिद्धि नव निधि के लिए हनुमान जी के विशेष अनुष्ठान सहित हनुमान चालीसा का पाठ करना होता है जिसके बहुत कठिन नियम होते हैं।
फायदा 6. दुर्बुद्धि का क्षय
भगवान हनुमान साक्षात रूद्र के अवतार माने जाते हैं। इस बात में कोई भी संदेह नहीं है कि हनुमानजी ही साक्षात शंकर हैं।
@aapkapandit.com
Reviews
There are no reviews yet.