- ऐसा कहा जाता है कि अपने इष्टदेव को सुबह के समय याद करने से कठिनाइयों का सामना कम करना पड़ता है. साथ ही आप जिसको भी अपना इष्टदेव मानते हैं उनके मंत्रों का जाप अवश्य करें। जैसे- ऊँ सूर्याय नम:, ऊँ नम: शिवाय, ऊँ रामदूताय नम:, ऊँ रुद्राय नम: आदि. आप जिस भी देवी-देवता को मानते हैं उनका घर में एक बार पाठ एवं हवन अवश्य कराएं.
- ऐसी मान्यता है कि आप सबसे पहले पीपल के पेड़ पर आटे का दीपक अवश्य जला लें. इसके पश्चात आप हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करें. हनुमान चालीसा का पाठ पूरा हो जाने के पश्चात पीपल के पेड़ में ही लगे पीपल के एक बड़े पत्ते पर अपनी इच्छा को अवश्य लिख दें . इसके पश्चात जिस पत्ते में आपने अपनी इच्छा को प्रकट किया है उस पत्ते वाली डाली पर 7 बार एक लाल कलावा भी अवश्य बांध दें. जिससे आपकी हर इच्छा पूर्ण हो जाएगी .
- यह कहा जाता है कि आपको अमावस्या या शनिवार की सुबह एक नींबू लेना है और उसके चार टुकड़े करने हैं. इसके पश्चात थोड़ी सी पीली सरसों, 21 काली मिर्च व 7 लौंग फूल वाली लेकर बिजनेस वाले स्थान पर कहीं भी रख दें. फिर शाम के समय इन सभी चीजों को एक काले कपड़े में बांधकर किसी सूखे कुंए में फेंक दें, जिसमें पानी बिल्कुल न हो. ऐसी मान्यता है कि हर महीने इस उपाय को करने से व्यापार पर लगी नजर एवं सभी तरह की बाधा व उलझनें हमेशा के लिए दूर हो जायेंगी और आपका व्यापार अच्छी तरीके से चलने लगेगा.
- ऐसा कहा जाता है कि हल्दी की 7 साबुत गाठें, 7 गुड़ की डेली, एवं एक रुपए का सिक्का अवश्य ले लें. इन तीनों चीजों को गुरुवार के दिन पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पार फेंक दें. जब आप इसे फेंक रहे हों, तब अपनी उस इच्छा को बोल दें जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही या बाधा या कोई मुसीबत आ रही हो. ऐसा करने से बिना किसी बाधा या मुसीबत के आपकी हर इच्छा पूरी हो जाएगी.
- माना जाता है कि परिवार में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो रोज पहली रोटी के चार बराबर टुकड़े करें और इन चारों टुकड़ों को एक-एक कर क्रमश: गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी एवं समृद्धि भी आएगी.
- यह कहा जाता है कि घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले उल्टी दिशा में 4 कदम अवश्य चलें, इसके पश्चात काम पर चले जाएं, ऐसा करने से आपका काम अवश्य बनेगा और कोई उलझनें पैदा नहीं होंगी.
शिव जी का मनोकामनापूर्ति मंत्र (Manokamna Purti Shiv Mantra in Hindi)
‘ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ’
Reviews
There are no reviews yet.