मंगलवार का दिन श्री हनुमान जी (Lord Hanuman) की साधना के लिए सबसे उत्तम माना गया है। जिस मंगलवार के व्रत (Tuesday Fast) को करने पर साधक को संतान समेत सभी सुखों की प्राप्ति होती है और जीवन से जुड़े सारे कर्ज दूर होते हैं
मंगलवार व्रत विधि (Tuesday fast method)
मंगलवार का व्रत किसी भी मास के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरु किया जाता सकता है. मंगलवार व्रत वाले दिन साधक को बगैर सिला हुआ लाल कपड़ा जैसे लाल रंग की धोती धारण करके श्री हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. व्रत वाले दिन हनुमान जी को धूप, दीप, नैवेद्य, लाल रंग के फल, लाल रंग के फूल, लाल रंग की मिठाई, नारियल आदि चढ़ाते हुए हनुमान चालीसा या श्री हनुमानाष्टक का पाठ करें. यदि आपके घर के पास मंगल देव का मंदिर हो उनकी भी विधि-विधान से पूजा करें और उसके बाद मंगलवार व्रत की कथा पढ़ें अथवा किसी के माध्यम से सुनें. कम से कम 21 मंगलवार का व्रत रखते हुए अंतिम मंगलवार को खैर की लकड़ी हवन करना चाहिए.
मंगलवार व्रत के लाभ (Benefits of Tuesday fast)
मान्यता है कि जीवन में मंगल ही मंगल करने वाले इस पावन मंगलवार का व्रत करने से जीवन से जुड़ा बड़ा से बड़ा कर्ज दूर हो जाता है और साधक को धन-धान्य की प्रापित होती है. जो साधक इस व्रत को विधि-विधान से करता है, उस पर श्री हनुमान जी और मंगल देवता की कृपा से सुख, संपत्ति और आरोग्य की प्राप्ति होती है. उसके जीवन से जुड़े सभी शत्रुओं का नाश होता है. उसके बल एवं ओज में वृद्धि होती है. उसे संतान सुख प्राप्त होता है.
कर्ज मुक्ति का उपाय (Debt relief solution)
यदि आप चाहते हैं कि आपके कर्ज का मर्ज दूर हो तो आप भूलकर भी मंगलवार को कभी कर्ज न लें, बल्कि यदि आपको किसी का कर्ज चुकाना हो तो इसके लिए हमेशा मंगलवार का दिन चुनें. मान्यता है कि कर्ज की पहली किश्त शुक्लपक्ष के पहले मंगलवार से शुरु करने पर शीघ्र ही सारा कर्ज दूर हो जाता है.
Reviews
There are no reviews yet.